spot_img

स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर गेस्ट पहुंचे ओलिंपिक खिलाड़ी, लाल किले से वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूल बरसाए

HomeNATIONALस्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर गेस्ट पहुंचे ओलिंपिक खिलाड़ी, लाल किले से...

दिल्ली। देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित किया गया है। इस समारोह में हाल ही में संपन्न हुए पेरिस ओलिंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी बतौर गेस्ट पहुंचे हैं।

हाल ही संपन्न पेरिस ओलिंपिक में शामिल हुए भारतीय खिलाड़ी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे।

इसके अलावा सरकार की तरफ से करीब 6 हजार से ज्यादा स्पेशल गेस्ट को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें किसान, युवा, महिलाएं और आदिवासी शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ नीले नेहरू जैकेट और राजस्थान की लहरिया पगड़ी पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर कार्यक्रम स्थल पर नजर आए।

ब्रॉन्ज मेडल के साथ हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश।

देखे लालकिले में आयोजित कार्यक्रम की तस्वीरे

मुख्य मंच के ठीक सामने सैकड़ों बच्चे विशेष पोजिशन में बैठे नजर आए।

स्वतंत्रता दिवस पर 6 हजार स्पेशल गेस्ट को लाल किले पर आमंत्रित किया गया।