रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े घोटाले के आरोप में ईडी की गिरफ्त में आए आरोपियों को आज रायपुर कोर्ट मे पेश किया जाएगा। नकली होलोग्राम और शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी की सात दिन की रिमांड आज बुधवार को समाप्त हो रही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों को कोर्ट में पेश करेगी। रिमांड पूछताछ में ईडी को नकली शराब घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारी हाथ लगी है। दो दिन पहले ईडी ने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि अनवर ढेबर का पावर आबकारी मंत्री से कम नहीं था। अनवर, एपी त्रिपाठी और अनिल टूटेजा को पूरे सिंडिकेट का मास्टर माइंड बताया है।
18 जून को यूपी एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार
शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने अनवर को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल भेज दिया था। इसी बीच हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अनवर ढेबर को जेल से बाहर आते ही 18 जून की रात यूपी एसटीएफ की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया था। 19 जून को अपने साथ ले गई थी। वहीं, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए एपी त्रिपाठी को भी साथ लेकर गई थी। तब से दोनों मेरठ जेल में बंद थे। इसके बाद ईडी ने दोनों को रिमांड में लिया है।