spot_img

औंधे मुँह गिरा शेयर बाजार…सेंसेक्स में 692 अंक की गिरावट दर्ज़

HomeINTERNATIONALBUSINESSऔंधे मुँह गिरा शेयर बाजार...सेंसेक्स में 692 अंक की गिरावट दर्ज़

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा। एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में गिरावट होने के कारण मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 692 अंक या 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,956 और निफ्टी 208 अंक या 0.85 प्रतिशत फिसलकर 24,139 पर बंद हुआ।

ये ख़बर भी देखें : बेवरेज कार्पोरेशन को 70 कंपनियों ने दिया 303 ब्राण्ड के अंग्रेजी..

गिरावट का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 746 अंक या 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,831 पर बंद हुआ। बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट की वजह एचडीएफसी बैंक में भारी बिकवाली को माना जा रहा है। देश के सबसे बड़े निजी बैंक का शेयर कारोबारी सत्र में 3.46 प्रतिशत फिसल गया।

गिरावट का असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 449 अंक या 0.78 प्रतिशत गिरकर 56,881 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 240 अंक या 1.30 प्रतिशत गिरकर 18,203 पर बंद हुआ। सेक्टर के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा गिरावट का असर ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में दिखा। वहीं, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और हेल्थकेयर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।

ये ख़बर भी देखें : कुछ महीने भी नहीं टिक पाई सड़कें…उखड़ी, मंत्री ने जल्द मरम्मत…

सेंसेक्स पैक में टाइटन, एचसीएल टेक, नेस्ले, विप्रो, सन फार्मा, एमएंडएम और रिलायंस टॉप गेनर्स थे। एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर्स रहे। बाजार के जानकारों का कहना है कि सोमवार को जारी हुए आईआईपी के आंकड़े काफी कमजोर थे, जो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कम वृद्धि को बता रहे हैं। वैश्विक बाजारों का मिलाजुला प्रदर्शन घरेलू बाजार के कमजोर प्रदर्शन के कारणों में से एक है। बाजार का ध्यान तिमाही नतीजों पर है।