spot_img

दीवाली पर घर जाने वाले रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, तीन महीने पहले ही ट्रेनें पैक

HomeCHHATTISGARHदीवाली पर घर जाने वाले रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, तीन महीने...

रायपुर। इस बार लोगों को दीवाली पर्व पर अपने घर जाना आसान नहीं होगा, क्योंकि झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य राज्यों की ओर जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस व मेल ट्रेनें अभी से पैक हो चुकी हैं। ऐसे हालात में ट्रेन से आना-जाना बहुत मुश्किल होगा। दीवाली के ढाई महीने पहले ही जब यह स्थिति है, तो समझा जा सकता है कि आने वाले दिनों में क्या हालात होंगे।

दो महीने पहले से पुणे तरफ से आने वाली ट्रेनें नो रूम में पहुंच गई है। आजाद हिंद-पुणे, दुरंतो, पुणे-बिलासपुर जैसी ट्रेनों में अब वेटिंग टिकट मिलना भी बंद हो गया है। ऐसे में दिवाली के समय पुणे तरफ से रायपुर, बिलासपुर आने के लिए लोग सीधे राउरकेला तक रिजर्वेशन कराने के लिए यात्री मजबूर हैं, तब जाकर कहीं उन्हें वेटिंग मिल रही है। ऐसा पहली बार है जब त्योहारी सीजन के लिए तेजी से ट्रेनें पैक हो रही हैं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि स्पेशल और अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत दिलाने की कोशिश की जाएगी।

आपको बता दे, कि दीवाली का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे रायपुर मंडल से गुजरने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों की बुकिंग बढ़ रही है। खासतौर पर 24, 25, 26 अक्टूबर के लिए जहां अधिकांश ट्रेनें पूरी तरह से पैक हो चुकी है और वेटिंग सवा सौ से अधिक पहुंच गया है। खासकर उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों के एसी कोच के किसी भी श्रेणी में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है, जबकि दशहरा पर्व के लिए ऐसी स्थिति फिलहाल नहीं है।