spot_img

डॉमिनोज पिज्जा के आउटलेट में छापा, कर्मचारी-ग्राहकों में झगड़े का वीडियो हुआ था वायरल

HomeCHHATTISGARHडॉमिनोज पिज्जा के आउटलेट में छापा, कर्मचारी-ग्राहकों में झगड़े का वीडियो हुआ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित डॉमिनोज पिज्जा आउटलेट में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। पिज्जा आउटलेट में वेज-नॉनवेज एक ही जगह पर रखे मिले। अधिकारियों ने जांच के बाद आउटलेट को नोटिस जारी किया है। 4 दिन के अंदर वेज-नॉनवेज स्टोरेज और प्रिपरेशन एरिया को अलग करने कहा है। पिज्जा तैयार करने वाले सॉस का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है।

दरअसल, शुक्रवार को तेलीबांधा स्थित डोमिनोज़ पिज्जा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक और डोमिनोज पिज्जा में काम करने वाले कर्मियों के बीच बहस हो रही थी। युवक ने वेज पिज्जा ऑर्डर दिया, लेकिन उसे नॉनवेज पिज्जा दे दिया गया।

गलती मानने को तैयार नहीं थे कर्मचारी

डॉमिनोज पर वेज की जगह नॉन वेज पीजा देने का आरोप कस्टमर ने लगाया था। गलती होने के बावजूद डॉमिनोज पिज्जा में काम करने वाले कर्मचारी से अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे और बहस कर रहे थे। इसलिए युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया में खबर प्रकाशित हुई और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी जांच करने निकले है। पूरे मामले में अफसरों ने आउटलेट मालिक को नोटिस जारी किया है।

जांच में शिकायत सही पाई गई

वीडियों वायरल होने के बाद खाद्य एवं औषधि नियंत्रक विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ. अजय शंकर कनौजिया कार्रवाई करने पहुंचे। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ पांडे, एहसान तिग्गा, साधना चंद्राकर के संयुक्त दल ने निरीक्षण किया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। वेज-नॉनवेज स्टोरेज एरिया और स्टोरेज अलग नहीं बनाया गया है।