spot_img

चंबल नदी में 45 श्रद्धालु सहित पलटी नाव, 3 शव बरामद,मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

HomeNATIONALCOUNTRYचंबल नदी में 45 श्रद्धालु सहित पलटी नाव, 3 शव बरामद,मुख्यमंत्री ने...

राजस्थान /राजस्थान की कोटा स्थित चंबल नदी में आज एक नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव में 45 लोग सवार थे। अब तक 3 लोगो के शव बरामद कर लिए गए हैं। घतना स्थल पर पहुंचे इटावा एसडीएम रामावतार बनला ने बताया कि नाव में बैठे सभी यात्री चम्बल नदी स्थित मंदिर जा रहे थे। अब तक तीन शव बरामद कर लिए गए हैं। बचाव अभियान जारी है।

इस दुर्घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सवेंदना व्यक्त की है साथ ही कोटा में नाव पलटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।