राजस्थान /राजस्थान की कोटा स्थित चंबल नदी में आज एक नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव में 45 लोग सवार थे। अब तक 3 लोगो के शव बरामद कर लिए गए हैं। घतना स्थल पर पहुंचे इटावा एसडीएम रामावतार बनला ने बताया कि नाव में बैठे सभी यात्री चम्बल नदी स्थित मंदिर जा रहे थे। अब तक तीन शव बरामद कर लिए गए हैं। बचाव अभियान जारी है।
#UPDATE: Chief Minister Ashok Gehlot announces an ex-gratia of Rs 1 Lakh each to the next of the kin of the people who died in the incident of boat capsize in Kota. https://t.co/aNi4aLOGMq
— ANI (@ANI) September 16, 2020
इस दुर्घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सवेंदना व्यक्त की है साथ ही कोटा में नाव पलटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।