spot_img

जशपुर के बगीचा शहर में हाथियों का आतंक; चार लोगों को कुचला

HomeCHHATTISGARHजशपुर के बगीचा शहर में हाथियों का आतंक; चार लोगों को कुचला

जशपुर। छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जशपुर जिले के बगीचा शहर में बीती रात जंगली हाथी ने कहर मचा दिया। इस हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना की पुष्टि जिला वनमंडलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने की है, जिसने पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल बना दिया है।

Four people died in elephant attack in Jashpur, Chhattisgarh

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया मोहल्ले में सड़क किनारे स्थित एक घर पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया, जहां परिवार के छह सदस्य सो रहे थे। हाथी ने पहले पिता, पुत्री, और चाचा पर हमला किया और फिर पड़ोस में रहने वाले एक युवक को भी निशाना बनाया। ग्रामीणों के अनुसार, हो-हल्ला सुनकर पड़ोसी का एक युवक बाहर निकला, लेकिन हाथी ने उसे भी पटककर मार डाला।

ये ख़बर भी देखे : कोचिंग, स्कूल, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमा घरों का होगा सुरक्षा ऑडिट…आदेश…

इन लोगों की हुई मौत
  • रामकेश्वर सोनी (उम्र 35 वर्ष) – पिता
  •  रवीता सोनी (उम्र 09 वर्ष) – पुत्री
  • अजय सोनी (उम्र 25 वर्ष) – मृतिका का चाचा
  • अश्विन कुजूर (उम्र 28 वर्ष) – पड़ोसी