spot_img

रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, कब्जा प्रमाण पत्र बनाने मांगे थे 35 हज़ार

HomeCHHATTISGARHBILASPURरिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, कब्जा प्रमाण पत्र बनाने मांगे थे 35 हज़ार

रायगढ़। एन्टी करप्शन ब्यूरो ने रायगढ़ में पटवारी को 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रेंज हाथों गिरफ़्तार किया है। इस मामलें में प्रार्थी जगलाल चावले, जो रायगढ़ का निवासी है, जिसके द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की थी।

ये ख़बर भी देखे : साय कैबिनेट का फैसला, गुरूघासीदास और तमोर पिंगला को मिलाकर बनेगा…

जगनलाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके परिवार के द्वारा ग्राम छाल स्थित कृषि योग्य शासकीय भूमि के एक हिस्से पर काफी समय से खेती की जा रही है, जिसका कब्जा प्रमाण पत्र बनाने के लिए हल्का पटवारी छाल हरिशंकर राठिया द्वारा रिश्वत के रूप में 35000 रुपए की मांग की गई है।

जिसमें से 5000 रूपये उसके द्वारा ले लिया गया है, एवं निवेदन करने पर आरोपी शेष राशि में से 20000 रूपये लेने पर सहमत हुआ। वह पटवारी को रिश्वत नहीं देना चाहता है बल्कि उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है।

ये ख़बर भी देखे : तीन साल में 200 ट्रेन रद्द…रायपुर सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में…

शिकायत का सत्यापन पश्चात् एसीबी बिलासपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर दिनांक 07 अगस्त 2024 को शेष रिश्वती रकम 20000 रुपए लेते हुए पटवारी हरिशंकर राठिया को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।