spot_img

लुंगी में प्रधान पाठक पहुंचा स्कूल, सस्पेंड

HomeCHHATTISGARHलुंगी में प्रधान पाठक पहुंचा स्कूल, सस्पेंड

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शराब के नशे में प्रधानपाठक लुंगी पहनकर स्कूल पहुच गया। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया है। मामला फरसाबहार विकासखंड के खवसकानी प्राथमिक शाला का बताया जा रहा है। मामले में विभागीय अधिकारियों ने अधीनस्थों को नियमानुसार स्कूल पहुंचने और छात्रों को शिक्षित करने का निर्देश दिया है।

Chhattisgarh Jashpur Drunk headmaster School Lungi Baniyan | जशपुर में  लूंगी-बनियान में स्कूल पहुंचा शराबी हेडमास्टर, VIDEO: टीचर ने कहा- इसीलिए  कोई एडमिशन नहीं लेता; इस ...

आपको बता दें कि फरसाबहार विकासखंड के खवसकानी प्राथमिक शाला प्रधानपाठक रोमानुस कुजूर शराब के नशे में गंजी और लुंगी पहने स्कूल पहुंचा। इस अशोभनीय व्यवहार के चलते विद्यालय में पदस्थ अन्य शिक्षकों ने उसे डांट-फटकार कर वहां से भगा दिया। वहीं मामले की बीईओ जांच की गई और रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रधानपाठक रोमानुस कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।