spot_img

CGPSC मामले में सीबीआई ने जांच की तेज, कांग्रेस नेता के घर दी दबिश

HomeCHHATTISGARHCGPSC मामले में सीबीआई ने जांच की तेज, कांग्रेस नेता के घर...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में हुए कथित घोटोल के खिलाफ सीबीआई ने जांच में तेजी ला दी है। बुधवार की सुबह सीबीआई के अधिकारियों ने बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर दबिश दी है। सीबीआई के सदस्यों की टीम यदुनंदन नगर स्थित राजेंद्र शुक्ला के पुराने निवास पर पहुंची है, और जांच कर रही है।

आपको बता दे, कि सीजीपीएससी मामले में तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर आरोप लगे है। राज्य सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच के लिए CBI को जिम्मेदारी सौंपी है। राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का नाम भी इस घोटाले में उछल चुका है। स्वर्णिम शुक्ला वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। मामले की जांच के दौरान, CBI ने स्वर्णिम के नाम को लेकर भी सवाल उठाए हैं। बताया जा रहा है कि हाईटेक बस स्टैंड के पास स्थित नए मकान में भी टीम पहुंची है। सीबीआई की टीम ने घर के हिस्सों की जांच और आवश्यक दस्तावेज़ जुटा रही है।

मंत्री ओपी चौधरी ने किया ट्वीट

सीबीआई की टीम ने सुबह से ही रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग भिलाई समेत कई शहरों में दबिश दे दी है और कथित छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले की जांच कर रही है। इस छापेमारी पर वित्त मंत्री चौधरी ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पांच साल के शासनकाल में माफियाराज ने पीएससी में भ्रष्टाचार कर युवाओं के भविष्य को दांव पर लगा दिया। अब सुशासन के दौर में भ्रष्टाचारी बेनकाब होंगे। युवाओं के साथ अन्याय नहीं चलेगा, उन्हें न्याय मिलेगा।