spot_img

चलती कार से स्टंटबाजी, पुलिस के एक्शन पर मांगी माफी

HomeCHHATTISGARHचलती कार से स्टंटबाजी, पुलिस के एक्शन पर मांगी माफी

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में स्थित सेंट्रल एवेन्यू पर शराब के नशे में स्टंटबाजी करते हुए कार चलाते वाले दो युवकों का पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। दोनों आरोपी चलती कार के विंडो से सिर बाहर निकालकर स्टंटबाजी कर रहे थे। उन पर पुलिस की नजर पड़ी तो उनका पीछा कर के उन्हें पकड़ा। पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद दोनों आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी कर उनके वाहन को जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि रविवार की देर रात करीब 12:30 बजे एक कार क्रमांक सीजी-10 एफए 4205 सेंट्रल एवेन्यू से गुजर रही थी। कार के दोनों विंडो खुले हुए थे और उनमें सवार दो युवक विंडो से बाहर सिर निकालकर स्टंटबाजी कर रहे थे। ग्लोब चौक के पास तैनात भिलाई नगर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें देखा तो दौड़ाकर उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ा।

उनकी जांच करने पर दोनों कार सवार युवक शराब के नशे में थे। रामनगर मुक्तिधाम के पास रहने वाला आरोपित राकेश कुमार साहू (27) कार चला रहा था और गुरुनानक नगर शारदा विद्यालय के पास वैशाली नगर निवासी दिलीप भोगाड़े (26) बगल में बैठा था। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी की और उनके वाहन को जब्त किया है। वाहन का प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।