जशपुरनगर। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ गोरखपुर जोन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वर्कशॉप या यूनिट में फिटर, वेल्डर, इलेिक्ट्रशियन, कारपेंटर, पेंटर, मशीनिस्ट और टर्नर ट्रेड में कुल 1140 अप्रेंटिस के पद भरें जाएंगे। इसके लिए आयु सीमा 24 वर्ष तक की गई है। आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के नियमों के तहत छूट दी जाएगी।
Top News