रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी पर फायरिंग किसी और से नहीं बल्कि मयंक सिंह गैंग ने ही की थी। मयंक सिंह गैंग ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली है।
गैंगस्टर मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हम कारोबारी और उसके कर्मचारियों से बाद निपटेंगे। सबसे पहले उस कंपनी में काम करने वाले स्टाप और अधिकारियों के घर-परिवार वालों को तत्काल यमराज के दरवाजे तक पहुंचाने का काम करेंगे। मयंक सिंह ने लिखा है कि अमन साहू गैंग से मेरा पूर्व में रिश्ता अच्छा रहा है, लेकिन अब मै अमन साहू और उसके गिरोह के भरोसे नहीं बैठे रहने वाला हूं।
बता दें कि बीते दिनों राजधानी रायपुर के एक कारोबारी पर ऊपर गोलियां चलाई थी। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया था। दोनों युवक मुंह पर मास्क लगाकर आए थे। वारदात के बाद भागते हुए CCTV कैमरे में तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस ने आशंका जताई थी कि वारदात में लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग का हाथ है, लेकिन अब मयंक सिंह गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है।
इन्वेस्टिगेशन में पता चला है कि कारोबारी राजेश अग्रवाल सुबह 10.30 बजे अमलीडीह स्थित अपने निवास से दफ्तर पहुंचे। कार से उतरकर दफ्तर के भीतर चले गए। ड्राइवर गोविंद क्षत्रिय और सुपरवाइजर राहुल वर्मा दोनों दफ्तर से बाहर आए। दोनों अग्रवाल की ब्लू रंग की मर्सिडीज में फ्यूल डलवाने जा रहे थे। दोनों जैसे ही कार में बैठे अचानक फायरिंग हो गई। दोनों डर गए। बाइक सवार शूटर ने कार में गोली चलाई। एक बुलेट कार की बोनट से टकराकर सामने के कांच में लगी। इससे कांच में छेद हो गया। शूटरों ने दूसरा फायर हवा में किया।
इस दौरान कार में बैठे राहुल और गोविंद ने चीखपुकार मचाई। उनकी आवाज सुनकर भीतर से सुरक्षा गार्ड दौड़ते हुए। वे तुरंत माजरा समझ गए। उन्होंने अपनी दो नाली बंदूक से शूटरों पर फायर कर दिया, लेकिन तब तक शूटर उनकी पहुंच से दूर जा चुके थे। वहां से शूटर श्याम नगर चौक पहुंचे और वहां बाइक को रोड किनारे खड़ी कर दिया। शूटर वहां से वे ऑटो में बैठकर सीधे स्टेशन चौक पहुंचे। वहां वे ऑटो वाले को भाड़ा देकर स्टेशन की ओर चले गए। उसके बाद पुलिस रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके में सर्चिंग कर रही है। रात 2 बजे तक पुलिस की इलाके में सर्चिंग चल रही थी।
ट्रेन से भागने का शक, इसलिए खंगाल रहे यात्रियों का रिकॉर्ड
पुलिस को स्टेशन के पास ऑटो का फुटेज मिला। उसके बाद पुलिस ऑटो वाले तक पहुंच गई। ऑटो वाले ने पुलिस को बताया कि श्याम नगर में दोनों शूटर ने गाड़ी बुक की थी। वह उन्हें केनाल रोड से स्टेशन लेकर आया। उनके आसपास और भी लोग थे। स्टेशन के पास उन्हें छोड़कर चला गया। दोनों ने चेहरे पर नकाब लगाया था। दोनों ने टोपी भी पहनी थी। पुलिस सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच स्टेशन के आसपास लगे कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले ट्रेनों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। रेलवे से रिजर्वेशन सूची भी मांगी गई है।
आरपीए ग्रुप में आधा दर्जन से ज्यादा पार्टनर
पुलिस के अनुसार आरपीए ग्रुप का कई तरह का कारोबार है। इसमें आधा दर्जन से ज्यादा पार्टनर है। कुछ पार्टनर रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर और अंबिकापुर में रहते हैं। घटना के बाद से पुलिस ने सभी को अलर्ट कर दिया है। हालांकि सभी पार्टनर के पास निजी सुरक्षा गार्ड भी हैं। उनके घरों में भी सुरक्षा है।