spot_img

NEET-UG केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

HomeNATIONALNEET-UG केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

दिल्ली। NEET-UG में गड़बड़ी को लेकर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। इससे एक दिन पहले केंद्र और NTA ने 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दायर किए। केंद्र ने अपने एफिडेविट बताया कि IIT मद्रास ने NEET-UG के रिजल्ट का डेटा एनालिसिस किया है।

इसके अनुसार परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली के सबूत नहीं मिले हैं। न ही किसी एक एरिया के उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाया गया है। इसलिए हम दोबारा परीक्षा नहीं करवाना चाहते। वहीं, NEET काउंसलिंग जुलाई के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी। ये चार राउंड में की जाएगी।

सरकार ने कहा कि बेबुनियाद शक के आधार पर रीटेस्ट करवाने से लगभग 24 लाख छात्रों पर बोझ पड़ेगा, जो 5 मई को परीक्षा में शामिल हुए थे। अगर किसी कैंडिडेट को परीक्षा में कोई फायदा मिला होगा, तो उसकी काउंसलिंग किसी भी राउंड में या उसके बाद भी रद्द कर दी जाएगी।

 सुप्रीम कोर्ट में सौंपा हलफनामा

NTA ने हलफनामे में कहा कि पेपर लीक का जो वीडियो टेलीग्राम पर वायरल हुआ था, वो फेक है। CBI ने कोर्ट में NEET पेपर लीक केस में अबतक हुई जांच की रिपोर्ट दी है।