spot_img

CG के युवाओं को मिलेगा रोजगार, BSP में 45 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन

HomeCHHATTISGARHCG के युवाओं को मिलेगा रोजगार, BSP में 45 पदों पर निकली...

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में लंबे समय बाद विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसके पहले सेल स्तर पर विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र में अलग-अलग 22 पदों के साथ ही संयंत्र के सेक्टर-9 चिकित्सालय में 23 चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 3 अगस्त तक आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों पर निकली है भर्ती

संयंत्र के सेक्टर-9 चिकित्सालय में जनरल मेडिसिन 4 पद, रेडियो डायग्नोसिस 2 पद, रेस्प. मेडिसिन 2 पद, ओबीएण्डजी 2 पद, त्वचा विभाग 1 पद, हड्डी रोग 2 पद, ईएनटी 1 पद, एनेस्थीसिया 2 पद, नेत्र विज्ञान 1 पद, विकृत विज्ञान 1 पद और मनोचिकित्सक के 1 पद के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके अलावा एक पद मेडिकल ऑफिसर के लिए भी आवेदन मंगाया गया है। इसी तरह भिलाई स्टील प्लांट में सहायक प्रबंधक के 3 पद, माइंस फोरमेन 3 पद, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर पद 14 पद और बॉयलर ऑपरेटर 5 रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाया गया है।