कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पदस्थ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सोमवार को जल-जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों तथा विभिन्न स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों का जायजा लेने आकास्मिक निरीक्षण किया।
सरभोका ग्राम पंचायत के बासनपारा, बुड़ार तथा अमहर में जल-जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पानी टंकियों का जायजा लिया। ग्राम सरभोका के पानी टंकी को तत्काल शुरू करने, बुड़ार में पुराने पानी टंकी तथा निर्माणाधीन पानी टंकी को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। संबंधित ठेकेदारों मेसर्स मारूति कंट्रक्षन, अंबिकापुर तथा उर्मिला कंट्रक्षन, अंबिकापुर को दो टूक निर्देश देते हुए कलेक्टर लंगेह ने कहा कि क्वालिटी में किसी भी तरह से समझौता नहीं की जाएगी, गुणवत्ताहीन कार्य करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर लंगेह लगातार स्कूलों, आंगनवाड़ियों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज नवोदय विद्यालय सहित प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों सरभोका, बुड़ार अमहर का निरीक्षण किया। स्कूल में पहुंचते ही साफ-सफाई, शौचालय, बिजली, पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। नवोदय विद्यालय, बैकुण्ठपुर-केनापारा पहुंचकर रसोई घर का जायजा लिया तथा बच्चों को देने वाल भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई के बारे में बारीकी से पड़ताल भी की। लंगेह ने शिक्षकों से कहा कि समय पर स्कूल पहुंचे साथ ही नियमित रूप से बच्चे स्कूल पहुंचे इसके लिए विशेष पहल करें और पालकों, अभिभावकों से सतत सम्पर्क भी बना कर रखें ताकि सत्र के बीच में स्कूल आना बंद न करें।
ग्राम अमहर में आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहियकाओं को बच्चों तथा गर्भवती माताओं को गरम व पौष्टिक भोजन तथा मीनू चार्ट अनुसार देने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी भवन के बिजली कटने पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल बिजली विभाग को लाइन जोड़ने के निर्देश दिए वहीं सरभोका, बासनपारा के ग्रामीणों ने लो-वोल्टेज की समस्या बताने पर बिजली विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।