spot_img

स्कूली बच्चों ने रोपे गुलाब, नींबू और औषधीय पौधें, देख रेख की भी कही बात

HomeCHHATTISGARHस्कूली बच्चों ने रोपे गुलाब, नींबू और औषधीय पौधें, देख रेख की...

रायपुर। कृष्णा विकास ग्लोबल शाला रायपुर में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डिप्लोमा(कक्षा 11वी एवम 12वी)कार्यक्रम के छात्रों ने समय 9 से 11 बजे तक ‘रचनात्मकता, क्रिया और सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों द्वारा पेड़ लगाने का कार्य बहुत ही संवेदनशीलता से और योजनाबद्धता से किया गया। सम्पूर्ण स्कूल ने इस पेड़ लगाने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।

ये खबर भी देखें : राजस्व पखवाड़ा को लेकर बोले मंत्री वर्मा,…तो ऐसे अधिकारियों पर होगी…

प्रत्येक विद्यालयी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पौधों को उगाने के लिए समर्पित किया। इसके साथ ही, गुलाब, नींबू और औषधीय पौधों को विशेष महत्व दिया गया और उन्हें संरक्षित रखने का निर्देश भी दिया गया। छात्रों ने इस पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और समझाया गया कि पेड़-पौधे के रोपण से हम अपने पर्यावरण की रक्षा में कैसे योगदान कर सकते हैं। इस कार्यक्रम ने छात्रों को गहरी अनुभूति प्रदान की कि हमें प्राकृतिक संसाधनों के साथ साथ जिम्मेदारी भी उठानी है।