spot_img

एक्ट्रेस रश्मि गुप्ता, सोशल मीडिया एक्सपोजर और कनेक्शन के लिए जरूरी टूल

HomeENTERTAINMENTएक्ट्रेस रश्मि गुप्ता, सोशल मीडिया एक्सपोजर और कनेक्शन के लिए जरूरी टूल

मुंबई। ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ की एक्ट्रेस रश्मि गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने ट्रेंड के पीछे भागने से ज्यादा प्रामाणिकता के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया को एक्सपोजर और कनेक्शन के लिए जरूरी टूल बताया।

ये खबर भी देखें : कारोबार के आख़री दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, मिडकैप और…

फिलहाल रश्मि गुप्ता ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’ में चंद्रा की भूमिका निभा रहीं हैं। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया एक्सपोजर और कनेक्शन के लिए जरूरी टूल के रूप में काम करता है, फिर भी मैं ट्रेंड और मेट्रिक्स के पीछे भागने से ज्यादा प्रामाणिकता को प्राथमिकता देती हूं।”

एक्ट्रेस ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म दोधारी तलवार की तरह है। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया ने मेरे काम के लिए नेटवर्किंग और विजिबिलिटी की सुविधा दी है। सहयोग करने और बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचने में मेरी मदद की है।”


रश्मि ने बताया कि सोशल मीडिया अभिशाप और वरदान दोनों है। यह लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, यह व्यूज और फॉलोअर्स के लिए लिमिट्स को पार करने का कारण भी बन सकता है। एक्ट्रेस का मानना ​​है कि वास्तविक जुडाव संख्या से कहीं ज्यादा मायने रखता है।

उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर दूसरों की पॉपुलैरिटी से खुद की तुलना करने के बजाय मैं अपने सफर पर ध्यान देती हूं और मेरा मानना ​​है कि वास्तविक जुड़ाव संख्याओं से कहीं ज्यादा मायने रखता है।” रश्मि ने आगे कहा, “घटना-बढ़ना जैसे एल्गोरिदम निराशाजनक हो सकते हैं,

लेकिन मैं व्यू काउंट की तुलना में मीनिंगफुल कंटेंट को प्राथमिकता देती हूं।” एक एक्टर के तौर पर, वह कास्टिंग में सोशल मीडिया की अहमियत को पहचानती हैं। उनका मानना ​​है कि कास्टिंग टैलेंट के दम पर होना चाहिए।

‘ध्रुव तारा-समय सदी से परे’ में ध्रुव के किरदार में ईशान धवन और तारा के रोल में रिया शर्मा हैं। शो के नए एपिसोड में ध्रुव और तारा के बिल्कुल अलग अवतार दिखाई देंगे। शशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, ‘ध्रुव तारा-समय सदी से परे’ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रश्मि ने ‘तिरुपति बालाजी कथासार’ सीरीज में देवी पार्वती की भूमिका निभाई। वह ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ और ‘साथ निभाना साथिया 2’ में भी नजर आ चुकी हैं।