रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने देश के तमाम राज्यों के प्रदेश प्रभारी में फेर बदल कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों में पार्टी के लिए नए प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है। इन नियुक्तियों के मुताबिक अब छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन होंगे।
ये खबर भी देखें : केन्द्रीय रेल मंत्री को मंत्री राजवाड़े ने लिखा पत्र, इस स्टेशन…
बिहार के नेता और विधायक नितिन अब तक छत्तीसगढ़ में बतौर सह प्रभारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जिसके बाद अब उन्हें प्रदेश प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है। वही छत्तीसगढ़ की महिला नेत्री लता उसेंडी दी को उड़ीसा में सह प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।