बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सकरी में बने अटल आवास में डायरिया का प्रकोप है। इस सरकारी आवास में रहने वाले 50 से अधिक लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है, कि इलाके में साफ सफाई ना होने और गंदा पानी सप्लाई होने के कारण बीमारी बढ़ रही है।
लगातार शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। डायरिया की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर इलाके में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया है। लोगों की जांच करके उपचार किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
अटल आवास के हर परिवार की स्थिति यहीं
स्थानीय लोगों के अनुसार बीते कई दिनों से समस्या है। आवास में रहने वाले हर घर में कुछ ऐसा ही हाल है। लोगों का स्वास्थ्य जब ज्यादा बिगडा है, तब स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी लोगों को दवा वितरण किया गया है। कुछ लोगों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है।