कांकेर। भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के आधा दर्जन गावों में छापा मारा। जानकारी के मुताबिक एजेंसी ने शुक्रवार देर रात छापे मारे, इस दौरान एनआईए ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये की नकदी जब्त की गई।
ये खबर भी देखें : CHO अपहरण : बॉयफ्रेंड को हीरो बनाना चाहती थी लड़की…इसलिए रची…
NIA ने कांकेर जिले के सुदूर गांवों मुजालगोंडी, कलमुचे, आमाबेड़ा और जिवलामारी में छापा मारा। एजेंसी 2 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बात दें कि एनआईए बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या के मामले की जांच कर रही है। इसी मामले में एनआईए ने दो दिन पहले भी बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा था।
NIA Searches Multiple Locations in Naxal-Affected Chhatisgarh Region in CPI (Maoist) Arrest & Arms Case pic.twitter.com/HF14Qaq26S
— NIA India (@NIA_India) June 28, 2024