spot_img

आपातकाल पर बोले विष्णुदेव, लोकतंत्र की हत्या थी…भूपेश बोले- अघोषित आपातकाल लगा…

HomeCHHATTISGARHआपातकाल पर बोले विष्णुदेव, लोकतंत्र की हत्या थी...भूपेश बोले- अघोषित आपातकाल लगा...

रायपुर। आपातकाल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमने सामने हो गए है। साय ने दिल्ली में अपातकाल से जुड़े एक सवाल पर कहा कि “25 जून 1975 को आपातकाल लागू हुआ था और जितने भी गैर कांग्रेसी नेता थे सबको जेल में डाला गया था, वह लोकतंत्र की हत्या थी और काला दिवस था।”

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “50 साल पहले इंदिरा गांधी ने जिन परिस्थितियों में आपातकाल लागू किया वे इतिहास में दर्ज है। इंदिरा गांधी में साहस था उन्होंने घोषित आपातकाल लगाया था, देश में 10 साल अघोषित आपातकाल लगा हुआ है। किसान शहीद हो रहे हैं, मीडिया को दबा दिया गया है विपक्ष के लोग अगर सवाल करते हैं तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है। विभिन्न मामलों में जबरदस्ती फंसाया जा रहा है।”