कल्लाकुरिची। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जिन 39 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। उसमें से 24 एक ही गांव करुणापुरम के थे। घटना के बाद से गांव में मातम छाया है। सभी मृतकों का एकसाथ 20 जून को अंतिम संस्कार किया गया। उधर, शराब कांड के तीन आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन्हें कड्डलोर जेल में रखा गया है। तीनों आरोपी 5 जुलाई तक हिरासत में रहेंगे।
किसी ने बेटा, किसी ने पिता और भाई को खोया
जहरीली शराब के कारण अपने बेटे को खोने वाली एक महिला ने रोते हुए बताया कि बेटे को पेट में बहुत दर्द था। वो ठीक से अपनी आंखें भी नहीं खोल पा रहा था। जब हम उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे तो शुरुआत में उसे भर्ती भी नहीं किया गया था। कहा गया था कि बेटा नशे में है। और फिर बेटे की बाद में जान चली गई। महिला ने आगे कहा कि सरकार को शराब की दुकानें बंद कर देनी चाहिए।
घटना के 100 से ज्यादा पीड़ितों कल्लाकुरिची सरकारी मेडिकल कॉलेज के अलावा दूसरे अस्पतालों में इलाज जारी है। सभी को सांस लेने में दिक्कत, कम दिखाई देने और शरीर में तेज दर्द की शिकायत है।