रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कहां कि मैंने बड़े इमोशनल और भावुक मन से छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्यता से एक दिन पहले त्यागी थी और आज मैंने अपना मंत्री पद त्यागा है। आज मुख्यमंत्री सहित चीफ सेक्रेटरी सहित सभी अधिकारियों ने भी मेरे लोकसभा चुनाव जीतने पर मेरा सम्मान किया है,
ये खबर भी पढ़ें : बड़ी ख़बर : बृजमोहन अग्रवाल ने छोड़ा मंत्री पद, मुख्यमंत्री को…
मैं सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। इन 34-35 सालों के विधायक की के कार्यकाल में और लगभग 18-19 साल के मंत्री के कार्यकाल में अगर मेरे से किसी को कोई तकलीफ हुई है, किसी को कष्ट हुआ है, तो मैं उन सभी से क्षमा चाहता हूं।
ये खबर भी पढ़ें : सिकल सेल पर बोले सीएम साय, सामुहिक जिम्मेदारी से दूर होगी…
उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता के लिए अपने सन्देश में कहा कि “जनता का, कार्यकर्ताओं का, साथियों का लगातार स्नेह, प्यार, आशीर्वाद मिला है और वह आगे भी एक सांसद के रूप में कार्य करने के लिए मिलेगा। उसी के दम पर मैं जनता की आवाज बनकर पहले छत्तीसगढ़ में था, अब देश के लोकसभा में रहूंगा।