spot_img

मरवाही में 10 लाख की अवैध शराब से लदी गाड़ी ज़ब्त, पुलिस को देख फ़रार हुआ ड्राइवर…

HomeCHHATTISGARHBILASPURमरवाही में 10 लाख की अवैध शराब से लदी गाड़ी ज़ब्त, पुलिस...

मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर का भांडा फोड़ किया है। मरवाही में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप से 181 पेटी अलग अलग ब्रांड की बीयर और शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। हालाँकि मौके से गाड़ी फरार होने में कामयाब हो गया।

ये ख़बर भी देखें : विशेष : साय सरकार के छः महीने…छत्तीसगढ़ में उम्मीदों की नई…

जानकारी के मुताबिक गुरूवार की तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच मरवाही पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान चलचली रोड पर संदिग्ध सफेद पिकअप चालक पुलिस को देखकर अचानक गाड़ी कोटमी रोड पर मोड़ने लगा, जिससे संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। इस दौरान पिकअप वाहन अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक गाड़ी खड़ीकर मौके से फरार हो गया।

पिकअप वाहन को चेक करने पर पुलिस को मध्यप्रदेश की 181 पेटी शराब मिली, जिसमे लगभग 1400 लीटर की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बॉटल जप्त की गई है। इसमें बोल्ट ब्रांड की बीयर, ब्लेंडर प्राइड , मैकडोनाल्ड, रॉयल स्टैग बैगपाइपर और भारी मात्रा में गोवा ब्रांड की शराब शामिल है।

सरगुजा की तरफ़ जुड़े तस्करी के तार

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि इस गाड़ी में मिली शराब और बियर की कुल क़ीमत तक़रीबन 10 लाख रुपए आंकी गई है। इसके आलावा गाडी की तलाशी लेने पर कुछ दस्तावेज़ भी मिले है। ये कागजात मध्यप्रदेश और सरगुजा के बीच इस शराब तस्करी की कड़ी को जोड़ती दिखाई दे रही है।

ये ख़बर भी देखें : सीएम विष्णुदेव ने शुरू की कृषि विभाग की समीक्षा, मंत्री रामविचार…

पुलिस के अनुसार अंबिकापुर क्षेत्र के बड़े अंतरराज्यीय शराब तस्कर के इसमें शामिल होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस और सायबर की टीम इस मामलें में जाँच पड़ताल कर आरोपियों की पतासाजी और धरपकड़ में जुट गई है।