spot_img

बड़ी ख़बर : सूबे में कल बंद रहेंगी शराब दूकान, बार और क्लब होंगे सील…

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : सूबे में कल बंद रहेंगी शराब दूकान, बार और...

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके है, कल यानी 4 जून को मतगणना होगी। चार जून को होने वाली मतगणना को देखते हुए छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित किया गया है। यानी कल छत्तीसगढ़ की सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकाने बंद रहेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के सभी क्लब और बार में भी शराब परोसने पर पाबंदी रहेगी। इस संबंध में तमाम जिला कलेक्टरों को पहले ही दिशा निर्देश ज़ारी कर दिए गए थे।

ये ख़बर भी देखें : मतगणना के लिए 4 काउंटिंग आब्जर्वर रायपुर पहुंचे, ज़ारी किए गए…

लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए 11 रिटर्निंग अधिकारियों और 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की निगरानी में होगी। इस मतगणना में कुल 4362 मतगणना कर्मी शामिल होंगे।मतगणना की प्रक्रिया न्यूनतम 12 राउंड से लेकर अधिकतम 24 राउंड तक चलेगी। सबसे पहले, सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी।