spot_img

तेजस्वी के तीखे तेवर, नीतीश के बयान पर ऐसा घेरा कि सीएम ने किया पलटवार

HomeNATIONALCOUNTRYतेजस्वी के तीखे तेवर, नीतीश के बयान पर ऐसा घेरा कि सीएम...

बिहार का राजनीतिक ड्रामा अब ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे की चाहत में बेटी पैदा करते रहे वाले बयान पर राजद विधायक तेजस्वी (Tejashwi) यादव ने बिहार सीएम पर जमकर निशाना साधा है।

तेजस्वी (Tejashwi)यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे थे कि बेटे की चाह में बेटियां पैदा करते रह गए। हमने भी जवाब दिया कि यह किसी मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता कि आप मेरे परिवार की बहनों को आप राजनीति में परामर्श में घसीटकर लेकर आये।

Tejashwi ने मुख्यमंत्री के बेटे की भी कर डाली गिनती

इतना ही नहीं यादव ने आगे कहा कि अब हम इस तथ्य पर आते हैं कि मुख्यमंत्री को केवल एक बेटा है। हम उनकी ही बात को लेते हैं और कहते हैं कि उन्होंने इस डर से दूसरी संतान पैदा नहीं की कि वह लड़की हो सकती है।

तेजस्वी के (Tejashwi )तीखे तेवर के बाद नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा है कि वो तो हमने मजाक में कह दिया। हम प्रजनन दर की बात करते रहे, उसी में मजाक में कोई बात कह दिए। लोग तो खुद ही अपने बारे में सोचते हैं। मतलब एक बात तो समझ लिए कि लोगों को ये भावना होती है।

भैया जी ये भी देखे –राजभाषा दिवस : सीएम भूपेश करेंगे 11 “छत्तीसगढ़ सेवियों” का सम्मान

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि यहां पर तो कोई लाख चाहेगा तो भी NDA में किसी को इधर से उधर नहीं कर सकता। बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए, NDA के पास 125 सीटें हैं और भी बहुत लोगों का समर्थन हो सकता है।