spot_img

राजभाषा दिवस : सीएम भूपेश करेंगे 11 “छत्तीसगढ़ सेवियों” का सम्मान

HomeCHHATTISGARHराजभाषा दिवस : सीएम भूपेश करेंगे 11 "छत्तीसगढ़ सेवियों" का सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग के 8वें छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर छत्तीसगढ़ सेवियों का सम्मान किया जाएगा। ये कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होगा।

कल यानी 28 नवंबर को मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ सेवियों का सम्मान मुखिया भूपेश बघेल के हाथों होगा। इस बार “छत्तीसगढ़ी सेवियों” का सम्मान पाने वालों में नंदकिशोर शुक्ला बिलासपुर, वैभव पाण्डेय बेमेतरिहा, रायपुर, चितरंजन कर रायपुर, मुकुंद कौशल दुर्ग, डॉ. परदेशीराम वर्मा भिलाई, रामेश्वर वैष्णव रायपुर शामिल है।

भैयाजी ये भी पढ़े : अलग ख़बर : डुबान क्षेत्र में भी शिक्षा की अलख…सरपंच ले रहीं कक्षा

इसके साथ ही संजीव तिवारी भिलाई, व्याख्यता, संजीव तिवारी दुर्ग अधिवक्ता, डॉ. राजन यादव खैरागढ़, देवेश तिवारी और सुधा वर्मा रायपुर शामिल है। इस मौके पर संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत मौजूद रहेंगे।

राज्यपाल ने राजभाषा दिवस पर दी बधाई

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ी बहुत ही मीठी बोली-भाषा है, इसे संरक्षित और सवंर्धित करने के लिए हमें हरसंभव प्रयास करना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ी भाषा के उपयोग को अधिक से अधिक बढ़ावा दें ताकि आने वाली पीढ़ियां इससे परिचित हों, जिससे यहां की कला एवं संस्कृति सुरक्षित रह सके।

भैयाजी ये भी पढ़े : Transfer : नीरज बने नारायणपुर के एडिशनल एसपी, पांच अफसर के हुए तबादले…

भूपेश बोले- तभे वो आघू बढ़ही

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को राजभाषा दिवस के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि “जतका मान हमन ला अपन छत्तीसगढ़ महतारी उपर हे ओतके हमर मातृ भासा छत्तीसगढ़ी बर घलो होना चाही। छत्तीसगढ़ी भासा ला हमन आत्म गउरव संग जोड़के देखबो तभे वो आघू बढ़ही।”