spot_img

छत्तीसगढ़ के मशहूर वैद्यराज हेमचंद मांझी ने पद्मश्री पुरस्कार लौटाने का ऐलान

HomeCHHATTISGARHBASTARछत्तीसगढ़ के मशहूर वैद्यराज हेमचंद मांझी ने पद्मश्री पुरस्कार लौटाने का ऐलान

नारायणपुर। हाल ही में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित हुए बस्तर के नारायणपुर जिले के मशहूर वैद्यराज हेमचंद मांझी ने पद्मश्री पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं बैदराज मांझी ने सालों से अपने द्वारा किए जा रहे उपचार को भी बंद करने का फैसला लिया है। वैद्यराज मांझी ने बताया कि “लगातार नक्सलियों से धमकी मिलने के बाद अब वह यह कदम उठा रहे हैं।”

ये ख़बर भी देखें : CEO सुरुचि सिंह का राजनांदगांव समेत तीन जिलों में दौरा, देखा…

गौरतलब है कि रविवार देर रात छोटेडोंगर पुलिस थाने से 4 किमी दूर चमेली गांव और गौरदण्ड में दस्तक देकर दो बीएसएनएल टावर को आग के हवाले कर दिया हैं। वहीं नक्सलियों ने मौके पर कई बैनर पोस्टर भी लगाए। उनमें छोटेडोंगर के पद्मश्री वैधराज हेमचंद्र मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार भगाने की धमकी दी है।

ये ख़बर भी देखें : कोयला घोटाला : हाईकोर्ट से सौम्या को फिर झटका, लटकी ज़मानत…

वैद्यराज के इस कदम के पीछे एक वज़ह नक्सलियों द्वारा उनके भतीजे कोमल मांझी की निर्मम हत्या को भी बताई जा रही है। कोमल पर भी आमदई माइंस में दलाली करने का आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद अब वैधराज हेमचंद्र मांझी को लगातार धमकी दी जा रही हैं।