spot_img

कोयला घोटाला : हाईकोर्ट से सौम्या को फिर झटका, लटकी ज़मानत की अर्ज़ी…

HomeCHHATTISGARHBILASPURकोयला घोटाला : हाईकोर्ट से सौम्या को फिर झटका, लटकी ज़मानत की...

बिलासपुर। सूबे के बहुचर्चित कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग मामलें में जेल में कैद पूर्व मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया को एक बार फिर हाईकोर्ट से झटका लगा है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने सौम्या को तरिम जमानत देने से इनकार करते हुए फिलहाल ED से जवाब मांगा है।

ये ख़बर भी देखें : मतगणना : जिला मुख्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के सामने होगी डाक…

गौरतलब है कि सौम्या चौरसिया ने इस बार हाईकोर्ट में जो जमानत याचिका दाखिल की है उसमें उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश को आधार बनाया है। फिलहाल इस मामलें में कोर्ट ने 10 जून के बाद सुनवाई हो सकती है। इस मामलें की सुनवाई जस्टिस एनके व्यास की बेंच में हुई है।

ये ख़बर भी देखें : भाजपा नेता शिवरतन का तंज़, छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा नही चाहती कांग्रेस

पूर्व की कांग्रेस सरकार में करोड़ों के कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया को मनी लांड्रिंग के केस में ईडी ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से सौम्या चौरसिया रायपुर के सेंट्रल जेल बंद हैं। इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, और कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया था।