श्रीनगर। पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में घायल हुए सूबेदार (Subedar) ने शुक्रवार को ईलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया। ये सूबेदार जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार गुरुवार दरम्यानी रात के हमले में घायल हुआ था।
भैयाजी ये भी पढ़े : Farmer protest : किसानों का जंगी प्रदर्शन जारी, पानीपत में वाटर कैनन का इस्तेमाल
घटना की पुष्टि करते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने गुरुवार रात पुंछ सेक्टर में एलओसी पर बिना कारण ही संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। जिसका हमारे जवानों ने भी करारा जवाब दिया है।
उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी के दौरान ही सूबेदार (Subedar) स्वतंत्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल में ईलाज़ के दौरान उन्होंने अपनी आख़री सांसे ली।”
Jammu and Kashmir: Subedar Swatantra Singh lost his life in ceasefire violation by Pakistan on 26th November in Poonch. https://t.co/MtlI9idsrI pic.twitter.com/fFdClZ8z7v
— ANI (@ANI) November 26, 2020
गौरतलब है शहीद सूबेदार (Subedar) स्वतंत्र सिंह मूलतः उत्तराखंड के निवासी थे, उनका पार्थिव देह आज उनके गृहग्राम पूरे राजकीय सम्मान के साथ भेजा जाएगा।
भैयाजी ये भी पढ़े : Big News : AIIMS में कोरोना मरीज़ ने की आत्महत्या, हड़कंप…
कर्नल आंनद ने कहा, “सूबेदार (Subedar) स्वतंत्र सिंह एक बहादुर, बेहद प्रेरणादायक और सच्चे सैनिक थे। राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा।”