spot_img

सांसद रेणुका सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एम्स दिल्ली में भर्ती

HomeCHHATTISGARHसांसद रेणुका सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एम्स दिल्ली में भर्ती

दिल्ली / अंबिकापुर की सांसद रेणुका सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके चलते उन्होंने अपने ट्विटर अकाऊंट से सन्देश दिया है कि जो भी उनके संपर्क में आये थे वो कोविड जांच अवश्य कराएं.रेणुका सिंह ने लिखा है -संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहलें कोविड टेस्ट की अनिवार्यता पर मैंने कोविड टेस्ट करवाया. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, मैं छत्तीसगढ़ भवन में निवासरत थी. डॉक्टर्स कि सलाह से अब एम्स में उपचार हेतु जा रही हूँ.विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि अपने आपको क्वॉरंटीन कर लें और कोविड जांच अवश्य कराएं.