रायपुर। कथित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) द्वारा जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और अरुण पति त्रिपाठी को आज विशेष न्यायलय में पेश किया गया। तीनों आरोपियों की 14 दिन तक न्यायिक रिमांड खत्म होने पर आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जिसमें कोर्ट ने न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए तीन को फिर 14 दिन के लिए जेल भेजा दिया है।
ये ख़बर भी देखें : सुकमा में नक्सलियों की मांद “रायगुड़म” में पहुंचे जवान, हुई मुठभेड़…
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कथित शराब घोटाले में तीनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल था। वहीं अनवर ढेबर की लगाई जमानत याचिका पर कोर्ट ने 4 मई को सुनवाई की तारीख की तय की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ED भी नए सिरे से जांच कर रही है। ED ने लोगों को समन भेजना भी शुरू कर दिया है। EOW की ओर से की गई FIR में 70 लोगों के नाम है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की ECIR में भी यही नाम शामिल हैं। ED ने सभी को पूछताछ करने के लिए समन भेजा है।