spot_img

“महराज” के लिए मैदान में उतरे “विष्णु”, कहा-कांग्रेस ने नहीं निभाया एक भी वादा…

HomeCHHATTISGARH"महराज" के लिए मैदान में उतरे "विष्णु", कहा-कांग्रेस ने नहीं निभाया एक...

बलरामपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने संसदीय क्षेत्र के वाड्रफनगर में सरगुजा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महराज के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, प्रत्याशी चिंतामणी महराज समेत स्थानीय नेता मौजूद रहे।

ये ख़बर भी देखें : लोकसभा के तीसरे चरण की तैयारी तेज़…घर पहुंच रही मतदाता पर्ची,…

मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि “कांग्रेसियों को पांच साल राज करने का मौका मिला था। कांग्रेसियों ने विधानसभा चुनाव में 36 वादे किये थे लेकिन एक भी पूरा नहीं किया, हमने तीन महीने में निभाया वादा।” सीएम विष्णुदेव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया गया। महादेव एप का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोयला घोटाला, शराब घोटाला और पीएससी घोटाला किया।

ये ख़बर भी देखें : किरण देव बोले, प्रधानमंत्री पर बैज की टिप्पणी असंतुलित मनोदशा, हताशा…

वहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस लोकसभा चुनाव हार रही है और हार के लिए बहाने ढूंढ रही है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के कागजों में नक्सलियों के खात्मे वाले बयान पर कहा कि, कांग्रेसी नक्सलियों को शहीद बताते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल खड़े करते हैं।