रायपुर। रायपुर लोकसभा क्रमांक 08 आब्जर्वर रोहन चंद ठाकुर ने ग्राम पंचायत निमोरा, बेन्द्री केन्द्री, अभनपुर एवं ठेलकाबांधा के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सुगम मतदान के लिए ज़िला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अभानपुर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) रवि सिंह सहित राजस्व अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
गौरतलब है कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र-8 में निर्वाचन के लिए 12 से 19 अप्रैल तक प्राप्त नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत कुल 46 विधिमान्य अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी। इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनैतिक दलों से तीन अभ्यर्थी, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों से 16 अभ्यर्थी एवं 26 निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर रायपुर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 08 से नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत विधिमान्य कुल 46 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी।
22 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 2024 में विधिमान्य रूप से नामनिर्देशित अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली हैं। जिनके नाम क्रमशःजलेबी कुमारी महानंद, साने बाग, सेमसन जॉन, पिलाराम बंजारे, विक्रम अडवाणी, दिनेश ध्रुव ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली हैं। ग़ौरतलब है नामांकन के बाद 22 अप्रैल अभ्यर्थिता वापसी की आख़िरी तारीख़ थी।