नारायणपुर। छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव हेतु प्रथम चरण में नारायणपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल 2024 को मतदान एवं मतगणना 4 जून 2024 को सम्पन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी द्वारा मतदान समाप्ति अवधि के 48 घण्टे पूर्व 17 अप्रैल दिन बुधवार को दोपहर 3 बजे से 18 अप्रैल दिन गुरूवार एवं मतदान दिवस 19 अपै्रल दिन शुकवार को दोपहर 3 बजे तक तथा मतगणना दिवस 4 जून 2024 दिन मंगलवार को सम्पूर्ण दिवस मदिरा दुकान बंद रखें जाने हेतु नारायणपुर जिला में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।