spot_img

Video : नारायणपुर में वोटिंग कराने चॉपर से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, 19 को मतदान…

HomeCHHATTISGARHBASTARVideo : नारायणपुर में वोटिंग कराने चॉपर से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां,...

 

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए आज से बस्तर लोकसभा में मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है। 19 अप्रैल को यहां मतदान होना है। आज नारायणपुर जिले में मतदान दलों को चॉपर के माध्यम से उनके संबंधित मतदान केंद्र पर भेजा जा रहा है।

मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव है। 33 मतदान केंद्रों पर मतदान दल को हेलीकॉप्टर से भेज रहे हैं। इलाके की संवेदनशीलता, नक्सली गतिविधियों और जीरो एरर को ध्यान में रखते हुए 4 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। 9 हेलीपैड बनाए गए हैं।