नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए आज से बस्तर लोकसभा में मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है। 19 अप्रैल को यहां मतदान होना है। आज नारायणपुर जिले में मतदान दलों को चॉपर के माध्यम से उनके संबंधित मतदान केंद्र पर भेजा जा रहा है।
मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव है। 33 मतदान केंद्रों पर मतदान दल को हेलीकॉप्टर से भेज रहे हैं। इलाके की संवेदनशीलता, नक्सली गतिविधियों और जीरो एरर को ध्यान में रखते हुए 4 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। 9 हेलीपैड बनाए गए हैं।
#WATCH 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव है। 33 मतदान केंद्रों पर मतदान दल को हेलीकॉप्टर से भेज रहे हैं। इलाके की संवेदनशीलता, नक्सली गतिविधियों और जीरो एरर को ध्यान में रखते हुए 4 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। 9 हेलीपैड बनाए गए हैं…: प्रभात कुमार, एसपी, नारायणपुर https://t.co/SuGqRuM6N5 pic.twitter.com/ZDyVT681re
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024