बिलासपुर। हाईकोर्ट प्रशासन ने वरिष्ठ श्रेणी के सात सिविल जजों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया है। इसके अलावा 70 जजों को स्थानांतरित किया है। राज्यपाल सचिवालय की विधि अधिकारी नीरू सिंह को रायपुर, कमर्शियल कोर्ट के रजिस्ट्रार संजय रात्रे को बलौदाबाजार, दुर्ग के CJM संतोष ठाकुर को रायगढ़, अंबिकापुर के CJM नरेंद्र कुमार को रायपुर,
ये ख़बर भी देखें : शराब घोटाला : EOW ने अरुणपति त्रिपाठी को बिहार से किया…
बलौदाबाजार की CJM श्यामवती मरावी को दुर्ग, सूरजपुर की CJM सुषमा लकड़ा को सूरजपुर में ही, धमतरी के CJM अनिल प्रभात मिंज को बिलासपुर, रायगढ़ के CJM दीपक कुमार कोसले को दुर्ग में स्थानांतरित कर ADJ बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों से 70 सिविल जजों का स्थानांतरण आदेश भी हाईकोर्ट रजिस्ट्रार की ओर से जारी किया गया है।