रायपुर। कोर्ट परिसर से विचाराधीन कैदी फरार हो गया। एनडीपीएस एक्ट में रायपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी प्रदीप आदिनाथ फालके कोर्ट पेशी के दौरान फरार हो गया। गुरूवार शाम को रायपुर कोर्ट में लॉकअप से कोर्ट रूम जाने के दौरान दो आरक्षकों को चकमा देकर फरार हो गया।
ये ख़बर भी देखें : गोलू, विनोद और शानू पर जिला बदर की कार्रवाई, कलेक्टर ने…
फरार आरोपी अहमदनगर महाराष्ट्र का निवासी था। राजस्व महानिदेशालय (डीआरआई) ने 2 महीने पहले गिरफ्तार किया था।एसएसपी रायपुर संतोष सिंह ने इस मामले में 2 आरक्षकों को निलंबित किया है। आरोपी की फरारी का मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज कर लिया गया है।