रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सूबे के 13 IAS अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है, वहीं कुछ अफसरों के प्रभार में बदलाव किए गए हैं। इसमें 1991 बैच की रेणु जी. पिल्ले को अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए अध्यक्ष, व्यापम एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए है।
वहीं 1994 बैच की मनोज पिंगुआ को अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साल 2010 बैच के IAS सारांश मित्तर को विशेष सचिव, कृषि विभाग के मूल कर्तव्य के साथ संचालक, कृषि का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
देखिए IAS तबादले की पूरी सूची…