spot_img

कलेक्टर एसपी से बोले सीएम विष्णु, काम टालने वाली आदत बदलें, मैं खुद नज़र बनाए हुए हूँ…

HomeCHHATTISGARHकलेक्टर एसपी से बोले सीएम विष्णु, काम टालने वाली आदत बदलें, मैं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सूबे के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी की कॉन्फ्रेंस ले रहे है। इस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि “शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में ज़रा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”

भैयाजी ये भी देखें : भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक बढ़ा, 3.8 प्रतिशत वृद्धि दर्ज

इसके साथ ही उन्होंने किसानों को लेकर स्पष्ट रूप से कहा कि “किसानों को बेवजह सरकारी दफ्तर के चक्कर न लगवाएं, उनके कामकाज प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए।” सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टरों को कहा कि राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। किसी भी जिले से भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।

सीएम ने दो टूक में अफसरों को हिदायत देते हुए ये भी कह दिया कि “कामों को टालने वाली पुरानी व्यवस्था तत्काल बदलें। पुलिस और प्रशासन के कामों पर मैं स्वयं नजर रख रहा हूं। कलेक्टर एसपी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है, नागरिकों के काम समय सीमा में होने चाहिए।”

प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अफसरों से कहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में आवास नहीं मिल पाए थे। बैंक से पैसा ना मिल पाने की शिकायत ना हो, वहीं हितग्राहियों को राशि आहरण के लिए अनावश्यक परेशान ना होना पड़े इस बात का ख़ास ख्याल रखें।

भैयाजी ये भी देखें : एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने फैंस के लिए शेयर की फोटो…

सीएम ने कानून व्यवस्था को और भी चुस्त दुरुस्त बनाने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए, अपने अपने जिलों में गुंडागर्दी ना हो ये हर एसपी सुनिश्चित करें।