spot_img

महतारी वंदन योजना : 10 मार्च को खाते में आएगी पहली क़िस्त…

HomeCHHATTISGARHमहतारी वंदन योजना : 10 मार्च को खाते में आएगी पहली क़िस्त...

रायपुर। राज्य की महिलाओं को बड़ी बेसब्री से अपने खातों में महतारी वंदन योजना की राशि का इंतजार है। 70 लाख से ज्यादा महिलाओं ने भर कर जमा कर दिया है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री ने इस योजना की पहली क़िस्त किस तारीख को आयेगी इसकी घोषणा कर दी है। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को महिलाओं के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

ये ख़बर भी पढ़ें : IED लगाते दोरनापाल से 02 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को अपने एक्स पर लिखा “महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को खातों में हस्तांतरित की जाएगी। इस योजना से 70 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।” महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना अंतर्गत लगभग 70 लाख महिलाओं ने आवेदन किए हैं।

ये ख़बर भी पढ़ें : दंतेवाड़ा पहुंचे सीएम विष्णु देव, हेलीपैड में दंतेश्वरी फाइटर्स से की…

योजना का कियान्वयन सुचारू रूप से सुनिश्चित किये जाने के लिए राज्य मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूप स्थापित करते हुए हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है, ताकि किसी भी महिला हितग्राही को कोई समस्या हो तो इस हेल्पलाईन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सके। महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की महिलाओं को पूरे साल में सरकार की ओर से 12 हजार दिए जाएंगे। यह राशि हर माह हजार रुपए के हिसाब से मिलेगी।