spot_img

बीजापुर के पोटाकेबिन में लगी आग, ज़िंदा जल गई चार साल की मासूम….

HomeCHHATTISGARHBASTARबीजापुर के पोटाकेबिन में लगी आग, ज़िंदा जल गई चार साल की...

बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में बुधवार देर रात सरकारी आवासीय छात्रा छात्रावास पोटाकेबिन में भीषण आग लग गई। आगजनी के बाद तत्काल वहां मौजूद 305 बच्चियों को रेस्क्यू किया गया। इस दौरान आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही घंटों में पूरा पोर्टाकेबिन जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई है।

ये ख़बर भी पढ़ें : पत्रकारों के साथ न्याय करेंगे सीएम “विष्णु”, भाजपा मीडिया विभाग ने…

ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी बच्चियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए पोटाकेबिन (बांस बल्ली के सहारे बनाई गई झोपड़ी) का निर्माण किया गया था। जिसमें पहली से लेकर आठवीं तक कि बच्चियों को पढ़ाया जाता है।

बीती रात को बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के चिंताकोन्टा केबिन में करीब 305 बच्चियां सो रही थीं। अचानक से वहां आग लग गई। आग लगने से वहां हड़कंप मच गई, ग्रामीणों के साथ ही वहां की स्थानीय टीम ने बच्चियों को बचाने का काम शुरू कर दिया।

आग बुझाने का काम शुरू किया गया और बच्चियों को बचाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। इसी कैंपस में एक चार साल की बच्ची लिप्सा भी चार दिनों से अपनी बुआ मंजुला के साथ वहां रुकी हुई थी, इस आगजनी में लिप्सा की मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं, मामले की जानकारी लगने के बाद से आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची है।

बुआ से मिलने आए थी लिप्सा

आवापल्ली के कन्या पोटाकेबिन में आगजनी की घटना के बाद दल बल के साथ बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडे घटनास्थल पहुंचे। साथ ही जगदलपुर से फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पहुंच चुकी है। इधर कलेक्टर अनुराग पांडे ने कहा-लोगों की सूझबूझ के चलते एक बड़े हादसे को रोका जा सका।

ये ख़बर भी पढ़ें : तीन नगरीय निकायों में अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित, नियुक्त…

जिस बच्ची की मौत हो गई वह छात्रावास की छात्रा नहीं थी बल्कि दो दिन पहले ही अपनी बुआ से मिलने आए थी, जो छात्रवास की छात्रा है। जिसे आज उसके परिजन लेने आने वाले थे परंतु उसके पहले इस हादसे में उसकी मौत हो गई।