spot_img

एंटिक कार से शपथ लेने विधानसभा पहुंचे JDU नेता, गाड़ी देखने उमड़ी भीड़

HomeNATIONALएंटिक कार से शपथ लेने विधानसभा पहुंचे JDU नेता, गाड़ी देखने उमड़ी...

पटना। बिहार में17वीं विधानसभा का पहला पांच दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हो गई। 17 विधानसभा के लिए निर्वाचित 243 विधायकों को दो दिन में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह (SAPATH GRAHAN SAMAROH) में पहले दिन 122 विधायकों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में जदयू के नेताओं का विधानसभा पहुंचने का स्टाइल चर्चा का विषय बना रहा।

भैयाजी ये भी देखे – पहाड़ों में बर्फबारी से पटना में टूटा रिकार्ड, बिहार में बढ़ी ठंड

सबसे ज्यादा चर्चा जदूयू के एमएलसी संजय कुमार झा और देवेश चंद्र ठाकुर को लेकर हो रही है। वे दोनों सत्र के पहले दिन पटना में एक पुरानी कार से विधानसभा पहुंचे थे। रास्ते में उन दोनों विधायकों (SAPATH GRAHAN SAMAROH)  को जिसने भी देखा, फोटो खीचने से नहीं रोक पाया। विधायक देवेश ठाकुर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। हम इसे संकल्प के अनुरूप कर रहे हैं। दोनो विधायकों की एंटिक गाडि़यों के अलावा शपथ ग्रहण समारोह (SAPATH GRAHAN SAMAROH)  में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान भी शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने के दौरान हिंदुस्तान शब्द का इस्तेमाल ना करने की वजह से चर्चा का विषय बने रहे।