spot_img

छत्तीसगढ़ विधानसभा में जल्द आयोजित होगा प्रबोधन सत्र, शामिल हो सकते है ओम बिरला…

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ विधानसभा में जल्द आयोजित होगा प्रबोधन सत्र, शामिल हो सकते है...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए जल्द ही प्रबोधन सत्र का आयोजन होगा। जानकारी के मुताबिक यह प्रबोधन सत्र दो दिवसीय यानी 20 और 21 जनवरी को होगा। इस सत्र में पहली बार विधायक बने सभी सदस्यों को संसदीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा की कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी। इस प्रबोधन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को बुलाने की भी तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में निर्वाचित होकर आए सदस्यों में बड़ी संख्या ऐसे सदस्यों की है जो पहली बार निर्वाचित हुए हैं। लिहाजा इन सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञ सदस्यों को संसदीय कार्य प्रणाली से रूबरू कराएंगे। राज्य विधानसभा के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम 20 और 21 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है।