रायपुर। लोकसभा में बीते सप्ताह पास हुए कानून में हिट एंड रन केस मामलें को लेकर ड्राइवर और परिवहन संघ हड़ताल पर चले गए है। जिसकी वजह से राज्य में पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी सहित अन्य आवश्यक सामाग्री की सप्लाई चेन टूट रही है। लिहाजा बाजार में इन चीजों की कमी हो रही है।
इधर छत्तीसगढ़ में आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका को लेकर खाद्य विभाग ने कलेक्टरों को पत्र लिखा है।पत्र में इस मामलें पर जिला स्तरीय निगरानी दल गठित करने के निर्देश भी दिए गए है।
खाद्य विभाग द्वारा जारी इस पत्र में कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि जिला स्तरीय निगरानी दल गठित करें, दूसरे राज्य से आने वाले वाहनों पर कोई प्रभाव ना पड़े ताकि हड़ताल की वजह से पेट्रोल डीजल की आपूर्ति प्रभावित न हो। साथ ही टोल नाका चौकी पर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है की रायपुर शहर के तमाम पेट्रोल पंप में सोमवार की सुबह से ही पेट्रोल और डीजल डालने के लिए मोटरसाइकिल और कारों की लंबी कतारें देखी जा रही है, कई पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल का स्टॉक भी खत्म हो चुका है जिसे देखते हुए खाद्य विभाग ने यदि दिशा निर्देश जारी किए हैं।