spot_img

मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, बीहड़ जंगल और पहाड़ से होकर पहुंच रहे जाँच दल

HomeCHHATTISGARHBASTARमलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, बीहड़ जंगल और पहाड़ से होकर पहुंच रहे...

सुकमा। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के 9वें चरण के अंतर्गत जिले को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए गांव गांव जाकर मलेरिया जांच की जा रही हैं। इसी क्रम में सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील दुर्गम सेक्टर मानकपाल, पोरदेम, गुफड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मलेरीया जांच की। इन गाँवों में जाने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम ने पहाड़ ओर पथरीले रास्तों को पार कर पहुंचे।

भैयाजी ये भी देखें : Video : सीएम साय बोले, निष्ठा से काम करने वाले कार्यकर्त्ता…

जिले के समस्त ग्रामीण एवं सुदूर अंचल क्षेत्रों में लोगों का शत प्रतिशत मलेरिया जाँच एवं तत्काल उपचार के साथ ही मलेरिया के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जिले मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 325 सर्वे दल का गठन किया गया है। यह सर्वे दल जिले के सभी ग्राम स्तर के प्रत्येक घर घर जाकर मलेरिया टेस्ट कर रही है। वहीं मलेरिया पॉजिटिव व्यक्तियों को मौके पर दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।