spot_img

DCP पुलिस बनकर ठगने वाले आरोपी गिरफ्तार,मुथूट फाइनेंस में रखते थे लूट का सोना

HomeNATIONALCRIMEDCP पुलिस बनकर ठगने वाले आरोपी गिरफ्तार,मुथूट फाइनेंस में रखते थे लूट...

दिल्ली /आर.के. पुरम पुलिस ने लिफाफा गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि अगस्त 2020 से इन्होंने आम जनता को बेवकूफ बनाकर उनका पैसा, गहने, ATM कार्ड लूटना शुरू किया था। थाना आर. के. पुरम, सरोजिनी नगर और वसंत कुंज इनके ऑपरेशन के मेन एरिया थे।

भैया जी ये भी देखे –कलेक्टर से नक्सल पीड़ित परिवारों की गुहार, पुनर्वास की मिले सुविधा

DCP  ने इस विषय में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस गैंग ने क 1लाख 33हज़ार रुपए, 20 ATM कार्ड ये अभी तक लूट चुके हैं। ये मासूम लोगों को टैक्सी में बिठाकर, पुलिस होने का ढोंग करते थे। लोगों को चेकिंग के नाम से डराकर उनके गहने-पैसे एक लिफाफे में डलवाते थे और उनके गंतव्य स्थान पर उन्हें दूसरा लिफाफा पकड़वाकर उतार देते थे

DCP ने बताया मुथूट फाइनेंस में रखते थे सोना

DCP ने विस्तार से बताया कि अगस्त से लेकर अब तक हमारे ज़िले में 8 वारदातें हुई थीं (आर. के. पुरम 5, सरोजिनी नगर 1 और वसंत कुंज 2)। ये लोग डियर पार्क, त्रिलोकपुरी में माल को बांटते थे। जो भी सोना इकट्ठा होता था उसे ये मुथूट फाइनेंस में अपनी पत्नियों के नाम से बने अकाउंट में डाल देते थे।

भैया जी ये भी देखे-रायपुर में एंट्री के लिए कराना होगा Corona test, पॉजिटिव आने…