spot_img

Video : “कैश फॉर क्वेरी” मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा निष्कासित

HomeNATIONALVideo : "कैश फॉर क्वेरी" मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा निष्कासित

नई दिल्ली। “कैश फॉर क्वेरी” मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित किया गया है। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज सदन में पेश की गई। जिसके बाद उनका निष्कासन किया गया। इधर विपक्ष के हंगामे और वॉकआउट के बाद लोकसभा की कार्यवाही 11 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई।

भैयाजी ये भी देखें : Video : EVM पर बयानबाज़ी के बीच बोले सिंहदेव, हार के…

टीएमसी सांसद के रूप में अपने निष्कासन के बाद महुआ मोइत्रा ने कहा “एथिक्स कमेटी के पास निष्कासित करने का कोई अधिकार नहीं है…यह आपके (भाजपा) अंत की शुरुआत है।” महुआ मोइत्रा ने आगे कहा “अगर इस मोदी सरकार ने सोचा कि मुझे चुप कराकर वे अडानी मुद्दे को खत्म कर देंगे,

भैयाजी ये भी देखें : दो हज़ार करोड़ के बांड बेचेगी छत्तीसगढ़ सरकार, 86 हज़ार करोड़…

मैं आपको यह बता दूं कि इस कंगारू कोर्ट ने पूरे भारत को केवल यह दिखाया है कि आपने जो जल्दबाजी और उचित प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है। वह दर्शाता है कि अडानी आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है, और आप एक महिला सांसद को समर्पण करने से रोकने के लिए उसे किस हद तक परेशान करेंगे।”