spot_img

Cyclone Michaung की बारिश से ठिठुरा छत्तीसगढ़, सामान्य से आठ डिग्री नीचे पहुंचा रायपुर का तापमान

HomeCHHATTISGARHCyclone Michaung की बारिश से ठिठुरा छत्तीसगढ़, सामान्य से आठ डिग्री नीचे...

 

रायपुर। चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaung) के प्रभाव से बीते दो दिनों से रायपुर सहित छत्‍तीसगढ़ में हो रही हल्की बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है, और दोपहर में भी लोगों को स्वेटर, जैकेट पहनकर निकलना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaung) का असर खत्म होने के बाद शुक्रवार आठ दिसंबर से मौसम साफ होना शुरू होगा।

अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि न्यूनतम तापमान गिरने से प्रदेश में ठिठुरन और बढ़ने वाली है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ठंड ज्यादा पड़ने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaung) के प्रभाव से बीते दो दिनों से हो रही बारिश के चलते खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचेगा। खड़ी फसलों के लिए यह बारिश काफी नुकसानदायक है।

मंगलवार की भांति बुधवार को भी रायपुर सहित प्रदेश भर में सुबह से ही बादल छाने के साथ ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के चलते दोपहर के वक्त भी ठंड में बढ़ोतरी हो गई। मौसम विज्ञानी ने बताया कि शुक्रवार आठ दिसंबर से मौसम खुलना शुरू हो जाएगा और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी व न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।

सामान्य से आठ डिग्री नीचे पहुंचा रायपुर का तापमान

रायपुर का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

इधर कोंटा 6 सेमी, बीजापुर 5 सेमी, सुकमा 5 सेमी, बिल्हा 4 सेमी, बिलासपुर 2 सेमी, तखतपुर 2 सेमी, मुंगेली 1 सेमी, कवर्धा 1 सेमी, मैनपाट 1 सेमी, सिमगा 1 सेमी वर्षा हुई है। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की वर्षा हुई है।